Iran से लाए गए 110 Indian students में से J&K के छात्रों ने खराब बस सुविधा को लेकर नाराज़गी जताईPunjabkesari TV
11 days ago ऑपरेशन सिंधु’ के तहत ईरान से सुरक्षित लाए गए 110 भारतीय छात्रों में से जम्मू-कश्मीर के छात्रों ने खराब बस सुविधा को लेकर नाराज़गी जताई. छात्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर सरकार ने दिल्ली से कश्मीर तक की यात्रा के लिए बेहतर इंतजाम करने का आश्वासन दिया था, लेकिन मौके पर दी गई बसें न केवल पुरानी हैं, बल्कि इतनी लंबी यात्रा कर के आए हैं और अब फिर 20 घंटे की यात्रा कर पाना वो भी इस बस से उनके लिए बेहद मुश्किल होने वाला है.