National

Supreme Court On Arvind Kejriwal: 9 मई को Kejriwal को मिलेगी जमानत! AAP | Loksabha Election 2024Punjabkesari TV

11 days ago

दिल्ली के मुखिया और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी मामले में देश की सर्वोच्च अदालत यानी की सुप्रीम कोर्ट में ताबड़तोड़ सुनवाई जारी है... कल ही इस मसले पर लंबी बहस चली... सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच दीपांकर दत्ता और जस्टिस संजीव खन्ना इस मसले पर लागातार सुनवाई कर रहे हैं.... कल लगभग 4 घंटे कोर्ट रुम में इस पर बहस चली... बहस में केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी और ASG एसवी राजु,SG तुषार मेहता मौजुद रहे... बहस के दौरान कोर्ट ने कई अहम टिप्पणी की... कोर्ट ने कहा कि ED से कहा कि चुनाव चल रहे हैं और केजरीवाल मौजूदा मुख्यमंत्री हैं...; चुनाव 5 साल में सिर्फ एक बार आते हैं...; यह आम हालात नहीं है... वह आदतन अपराधी नहीं हैं... कोर्ट की इस टिप्पणी पर SG तुषार मेहता ने कहा कि हम क्या उदाहरण रख रहे हैं... क्या दुसरे लोग मुख्यमंत्री से कम महत्वपूर्ण हैं... माना ये भी जा रहा है कि कल ही सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल के जमानत को लेकर शर्त भी तय कर ली है... अदालत ने केजरीवाल से कहा कि हम आपको जमानत दे देते हैं तो आप ऑफिशियल ड्यूटी नहीं करेंगे... हम नहीं चाहते कि आप सरकार में दखलअंदाजी करें... जिस पर केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा- हम किसी फाइल पर साइन नहीं करेंगे... शर्त है कि LG किसी भी काम को इस आधार पर ना रोकें कि फाइल पर साइन नहीं है...