National

Manipur Violence Update: मणिपुर दौरे पर Supreme Court के 6 Judge, Congress ने BJP पर क्यों कसा तंज?Punjabkesari TV

1 month ago

मणिपुर में सुप्रीम कोर्ट के 6 जज... आज यानी 22 मार्च को मणिपुर दौरे पर गए... जहां उन्होंने लगभग 2 साल से जातीय हिंसा से जूझ रहे...और शरणार्थी कैंपों में रह रहे लोगों की स्थिति का जायजा लिया... हालांकि सुप्रीम कोर्ट के इन जजों का मणिपुर दौरा... बीते कई दिनों से चर्चा में था... जहां सत्ता पक्ष इस दौरे को... मणिपुर में रह रहे लोगों की... सुरक्षा, न्य़ायिक और चिकित्सीय सेवाओं के मद्देनजर बताता रहा....वहीं विपक्ष सुप्रीम कोर्ट के जजों के इस दौरे को लेकर.... बीजेपी पर तंज कसता नजर आया....