Switzerland Resort Blast: New Year Celebration में 40 लोगों की मौत,क्या है Swiss Ski Resort हादसा ?Punjabkesari TV
1 hour ago Switzerland Resort Blast: New Year Celebration में 40 लोगों की मौत,क्या है Swiss Ski Resort हादसा ?
#Switzerland #BombBlast #LatestNews
नए साल के जश्न के बीच स्विट्जरलैंड के क्रांस-मोंटाना स्थित अल्पाइन स्की रिसॉर्ट में हुए भीषण हादसे ने दुनिया को झकझोर दिया.न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान हुए विस्फोट में 40 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा के घायल होने की खबर सामने आई है.स्विस मीडिया के मुताबिक धमाका कॉन्स्टेलेशन बार में हुआ, जिसके बाद आग और अफरा-तफरी मच गई.पुलिस, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं, जबकि इलाके को सील कर नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया.हादसे के कारणों की जांच जारी है, पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहें पंजाब केसरी टीवी के साथ...;.