National

क्या है SYL Dispute? क्यों Punjab नहीं दे सकता Haryana को Satluj का पानी? क्या है पुरा मामला?Punjabkesari TV

1 year ago

पंजाब और पाकिस्तान में से गुजरने वाली पांच नदियों में से सतलुज सबसे लंबी नदी है। यह नदी तिब्बत से शुरू होकर हिमाचल से गुजरते हुए पंजाब में प्रवेश करती है। पंजाब के बाद ये नदी सीधे पाकिस्तान में चली जाती है।  सतलुज नदी से पंजाब के लाखों किसानों को अपने खेतों के लिए पानी मिलता है। बता दें कि भारत के सबसे बड़े डैमों में एक भाखड़ा-नंगल डैम इसी नदी पर बना हुआ है। लेकिन इस नदी के पानी को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच मुद्दा लगातार गरमा रहा है। आईये जान लेते हैं की आखिर SYL का मामला है क्या?