National

Dussehra 2022: Delhi में रावण के पुतलों की बढ़ी डिमांड, 2 साल बाद एक बार फिर गुलजार हुआ बाजारPunjabkesari TV

1 year ago

दशहरे पर रावण जलाने की परंपरा सालों पुरानी है।  राजधानी दिल्ली में भी अलग-अलग इलाके में बड़े-बड़े रावण जलाए जाते हैं लेकिन टैगोर गार्डन इलाके में बनने वाला रावण बेहद खास होता है, टैगोर गार्डन में एशिया की सबसे बड़ी रावण मार्केट है।  हिंदू पंचांग के अनुसार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को हर साल दशहरा मनाया जाता है, इसी कड़ी में कोरोना संक्रमण के दो वर्ष बाद त्योहारों की रौनक पहले जैसी लौटने लगी है।  इस वर्ष होली के बाद से ही त्योहारों का उत्साह बढ़ गया है।  रक्षाबंधन, गणेश चतुर्थी, नवरात्र स्थापना का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और अब दशहरे को लेकर उत्साह लोगों में देखा जा रहा है।  बाजारों में खरीदारी का दौर चल रहा है वहीं दिल्ली की रावण मार्कट में रावण बनने का काम जोरों पर चल रहा है।  अनुमान है कि इस बार दिल्ली समेत कई शहरों में रावण के पुतलों का कारोबार अच्छा होगा।  पुतले बनाने वाले कारीगरों के मुताबिक इस बार रावण के पुतलों की डिमांड बढ़ी है, लोग 3 फीट से लेकर 70 फीट ऊंचे रावण के पुतले की मांग कर रहे हैं।  कोरोना काल के बाद रावण के पुतलों की डिमांड बढ़ी है लेकिन इसके साथ ही कोरोना महामारी से इस कारोबार पर असर जरूर पड़ा है।