Tamil language Politics: Tamil Nadu CM Stalin और UP CM Yogi आमने-सामने, Hindi को लेकर विवाद!|NEPPunjabkesari TV
1 month ago तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में तीन भाषीय फार्मूले को राज्य में लागू करने से मना किया है..इस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि जब उन्हें लगता है कि उनका वोट बैंक खतरे में है, तो वे विभाजन पैदा करने की कोशिश करते हैं": सीएम योगी ने तीन-भाषा विवाद पर स्टालिन पर निशाना साधा है..लेकिन अब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने इस बात का जवाब दिया है.. तमिलनाडु ने साफ कहा है कि तमिलनाडु की दो भाषा नीति और निष्पक्ष परिसीमन पर निष्पक्ष और दृढ़ आवाज़ पूरे देश में गूंज रही है - और भाजपा स्पष्ट रूप से घबरा गई है.. बस उनके नेताओं के साक्षात्कार देखें.