US Terrorist Attack: America के Colorado में Israeli समर्थकों पर हमला, सामने आया वीडियो | ColoradoPunjabkesari TV
4 weeks ago अमेरिका के कोलोराडो के बोल्डर में रविवार को एक हमले में कम से कम छह लोग घायल हो गए. FBI ने कहा कि इसकी आतंकवादी हमले के रूप में जांच हो रही है. इस टार्गेट हमले को अंजाम देने वाला संदिग्ध फ्री फिलिस्तीन चिल्लाया और एक फ्लेम थ्रोवर से अटैक किया. यहूदी प्रदर्शनकारियों को हमले में निशाना बनाया गया. लोग यहां हमास की ओर से बंधक बनाए गए यहूदी प्रदर्शनकारियों के रिहाई की मांग कर रहे थे. संदिग्ध की पहचान 45 वर्षीय मोहम्मद सबरी सोलिमान के रूप में हुई, जिसे हिरासत में लिया गया.