National

United Nations में India ने Terrorist Sajid Mir का Audio Tape किया पेश | Terrorist Sajid MirPunjabkesari TV

10 months ago

तो एक बार फिर गलोबल मंच पर ड्रैगन बेनकाब हुआ है... जिसका जीता जागता उदाहरण है वीटो का इस्तेमाल कर चीन ने 2008 में मुंबई में हुए 26/11 हमले का है मोस्टवॉन्डेट और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी साजिद मीर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के प्रस्ताव पर रोक लगा दी... जिससे साफ जाहिर होता है कि चीन भी आतंकियों का पनाहगार रहा है... ऐसा इसलिए क्योंकि ये कोई पहली बार नहीं है जब चीन ने आतंकियों का समर्थन किया है... इसके पहले भी वह आतंकी मसूद अजहर के भाई अबुल रऊफ असगर और लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद के बेटे तालहा सईद के खिलाफ लाए प्रस्ताव पर रोक लगा चुका है... बता दें कि संयुक्त राज अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र की 1267 अल कायदा सैंक्शन कमेटी के तहत साजिद मीर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने का प्रस्ताव रखा था... लेकिन चीन ने घटिया राजनीति करते हुए इस प्रस्ताव के खिलाफ वीटों का इस्तेमाल कर दिया और साजिद मीर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के प्रस्ताव पर रोक लगा दी... आइए जानते हैं कि आखिरकार वीटो पावर होता क्या है