National

Iran Protest: ईरान में तख्तापलट तय!, Ali Khamenei Russia भागने की फिराक में, अब आगे क्या? | TrumpPunjabkesari TV

1 day ago

ईरान में बीते दो हफ्तों से आर्थिक संकट, मंहगाई और बेरोजगारी चरम पर है जिसको लेकर उथल पुथल मची हुई है वहीं ब्रिटिश अखबार द टाइम्स को मिली एक खुफिया रिपोर्ट ने यह दावा किया है कि 86 साल के खामनेई अपने बेटे और उत्तराधिकारी मुजतबा सहित करीब 20 लोगों के छोटे दल के साथ तेहरान छोड़ सकते है हालांकि ईरान भारत दुतावास और स्कॉलर मौलाना जाफिर ने रिपोर्ट की खारिज कर दिया है।