National

Bihar के Muzaffarpur में पहले Clerk को बंद कमरे में 100 लाठियां मारी, फिर कान पकड़ माफी मांगी |ViralPunjabkesari TV

12 hours ago

बिहार के मुजफ्फरपुर में रामपुर हरि थाना के थानेदार सुजीत मिश्रा ने लूटपाट की शिकायत करने पहुंचे अकाउंटेंट की जमकर धुनाई कर दी। लूट का गुनाह खुद के सिर पर लेने के लिए एनकाउंटर की भी धमकी दी। बाद में अस्पताल में भर्ती पीड़ित के पास सिविल ड्रेस में पहुंचे और कान पकड़कर माफी मांगने लगे। वहीं मौजूद एक युवक ने वीडियो बना लिया  जो वायरल हो रहा है।