Monsoon की पहली बारिश में दिखा 'smart city' का 'सूरत-ए-हाल', खुली BJP Model के दावों की पोल। GujaratPunjabkesari TV
6 days ago गुजरात के सूरत शहर जिसे स्मार्ट सिटी भी कहा जाता है. मानसून की पहली ही बारिश से 'सूरत का हाल बेहाल हो गया है. जो सरकार के हवाई दावों का धागा खोल रहा है . यहां सड़कों पर नाव चल रही हैं, गाड़ियां तैर रही हैं. दुकान, मकान ऑफिस और स्टेशन - जल मग्न है.