Kisan Andolan: Delhi कूच से हटे किसान, Centre Government को दी चेतावनी! | Farmers Protest | ModiPunjabkesari TV
10 months ago दिल्ली कूच की तैयारी में शंभू बॉर्डर पर बैठे किसान अब वापिस लौट चले है... वह दिल्ली नहीं जाना चाहते है.. किसानों का यह आंदोलन कृषि बिल के खिलाफ हुए आंदोलन की तर्ज पर था...कृषि बिल के खिलाफ हुए किसान आंदोलन का देशभर में व्यापक असर देखने को मिला था...इसका नतीजा यह हुआ कि केंद्र सरकार को किसानों की मांगों के आगे झुकना पड़ा... सरकार ने तीनों कृषि बिल वापिस ले लिए...इसके बाद किसानों ने फसलों पर एमएसपी को लेकर एक साल बाद फिर आंदोलन खड़ा कर दिया...इस बार किसानों को दिल्ली आने से पहले ही रोक दिया गया...जिसके बाद पंजाब के किसान शंभू बॉर्डर पर मोर्चा लगाए बैठे रहे....एक साल बाद किसानों ने दिल्ली जाने का ऐलान किया लेकिन पुलिस के साथ सीधे तौर उलझने के बाद किसानों ने बातचीत पर जोर दिया आइए समझते है दिल्ली कूच को लेकर क्या है किसानों का पूरा मामला....