BMC Elections 2026:Mahayuti का घोषणापत्र जारी,Mumbai को बांग्लादेशियों से फ्री करने की तैयारी !Punjabkesari TV
3 hours ago #bmcelections2026 #maharashtra #devendrafadanvis #bjp #eknathshinde
महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मी तेज़ हो गई है.बीएमसी समेत 29 नगर निगम चुनावों से पहले महायुति गठबंधन ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है.घोषणापत्र में पानी, परिवहन, रोजगार, महिलाओं को बस किराए में छूट और मराठी संस्कृति पर बड़े वादे किए गए हैं.महायुति ने 2034 तक मुंबई को विकसित महानगर बनाने और अवैध घुसपैठ पर सख्ती का संकल्प दोहराया है.अब देखना होगा कि मुंबईकर इस घोषणापत्र को कितना पसंद करते हैं और इसका चुनावी असर क्या होता है.