Meerut Murder Case: Meerut के कपसाढ़ में दलित महिला की ह*त्या, बेटी का अपहरण, लोगो में आक्रोश!Punjabkesari TV
16 hours ago मामला 8 जनवरी की सुबह का है सुनीता अपनी 21 साल की बेटी रुबी के साथ गन्ना छीलने खेत गई थी तभी गांव के पारस, सोम और सुनील ने मां बेटी पर हमला कर बेटी का अपहरण कर लिया एक नाबालिग का अपहरण कर मां की हत्या होने पर इलाके में भड़की आग.. और अब पीड़ित परिवार बेटी की बरामदगी तक अंतिम संस्कार से इनकार करते हुए प्रशासन से गुहार लगाई है तो वहीं संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने कुछ आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है बाकियों की जांच पड़ताल में जुट गई है।