US Attacks On Venezuela:कोलंबिया के राष्ट्रपति की ट्रंप को धमकी "हिम्मत है तो मुझे पकड़कर दिखाओ"Punjabkesari TV
1 day ago अमेरिका ने कोलंबिया के ड्रग कार्टेल्स के खिलाफ सैन्य अभियान चलाने की चेतावी देते हुए कोलंबिया के राष्ट्रपति पेट्रो को गिरफ्तार करने की धमकी दे दी ट्रंप की इस धमकी पर पेट्रो ने चुनौती देते हुए कहा कि “आओ मुझे पकड़े मैं इंतजार कर रहा हूं”, वहीं अन्य देशों से ट्रंप के धमकियों का विरोध करने के लिए अपील की पेट्रो के इस बयान के बाद कई देशों ने उनका समर्थन करते हुए अमेरिका का विरोध किया है।