Maharashtra के Beed में Engineer के सामने ही Truck समेत धंस गई सड़क, बाल-बाल बची जान! | Viral VideoPunjabkesari TV
5 months ago मानसून के दस्तक देने के बाद देश के तमाम हिस्सों टूटी सड़कों के मामले सुर्खियों में हैं। वीडियो वायरल हो रहे हैं लेकिन महाराष्ट्र के बीड से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जिले के गेवराई में एक चौंकाने वाला सड़क हादसा हुआ। गनीमत बस इतनी रही कि किसी की मौत नहीं हुई। इलाके की एक खराब सड़क को देखने इंजीनियर अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे थे। अभी निरीक्षण चल रही रहा था कि वहां से गुजरने वाला ट्रक आंखों के सामने ही पलट गया।