National

Nagpur के Kamathi शहर में एक फ्लाईओवर उद्घाटन से पहले ही धंस गया, Video जमकर हो रहा Viral! | RoadPunjabkesari TV

1 day ago

नागपुर के कामठी शहर में एक फ्लाईओवर उद्घाटन से पहले ही धंस गया, जिससे सड़क पर करीब 3 फुट चौड़ा और डेढ़ फुट गहरा गड्ढा बन गया. इस फ्लाईओवर का उद्घाटन अब तक नहीं हुआ था, जबकि इसका निर्माण कार्य पिछले पांच-छह सालों से चल रहा था और इसके लिए करीब 65 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिली थी.