Ahmedabad Plane Crash Update: अहमदाबाद हादसे में CAA के दावों से Air India की खुली पोल, मचा हड़कंप!Punjabkesari TV
6 hours ago एक विमान हादसा...270 लोगों की मौत... चारो तरफ चीख पुकार मचा था.. अहदमाबाद में प्लेन हादसे ने पूरे देश के लोगों को झकझोर कर रख दिया था... अब इस हादसे को लेकर हर दिन एक के बाद एक खुलासे हो रहे है...अब इस हादसे को लेकर ब्रिटेन की सिविल एविएशन अथॉरिटी यानी CAA ने मंगलवार को नया खुलासा किया... सवाल यह है कि ब्रिटेन के सिविल एविएशन अथॉरिटी क्या दावा किया है.... आखिर इस दावे में कितने दाम है... चलिए इस वीडियो में इन सब बिंदुओं पर सिलसिलेवार तरीके से समझते है...