National

Mumbai New Mayor Update: मेयर पद पर BJP-Eknath Shinde में टकराव, होगा खेला ? | BMC Election ResultPunjabkesari TV

1 hour ago

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने (BMC) मेयर पद पर शिवसेना की दावेदारी करते हुए 23 जनवरी से शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की जन्मशती वर्ष पर BMC में शिवसेना का मेयर का चुना जाएगा जिसके चुनाव के लिए 22 जनवरी को लॉटरी निकाली जाएगी हालांकि 114 निर्धारित आकड़ों पर ही मेयर का चुनाव होना है। जिसमें बीजेपी को शिंदेसेना के 25 पार्षदों के समर्थन की जरुरत है।