PWD Hiring Case में Satyendar Jain को CBI से मिली क्लीन चिट, कोई सबूत न मिलने से Court ने लगाई मुहरPunjabkesari TV
4 months ago दिल्ली सरकार में पूर्व लोक निर्माण मंत्री... और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता... सत्येंद्र जैन को राउज एवेन्यू कोर्ट से... बड़ी राहत मिली है... उन पर भ्रष्टाचार के एक पुराने मामले में... अदालत ने CBI की क्लोज़र रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए.... केस को बंद करने का आदेश दे दिया है... ऐसे में ये फैसला न सिर्फ सत्येंद्र जैन के लिए... राहत भरा रहा... बल्कि पार्टी के लिए... भी कई मायनों में अहम माना जा रहा है...