China Political Crisis: चीन में क्यों हो रहा तख्तापलट? Dictator Xi Jinping's Rule is Over | CoupPunjabkesari TV
2 hours ago दुनिया की सबसे ताकतवर देशों में शामिल चीन इन दिनों खबरों में है लेकिन वजह कोई आर्थिक विकास या सैन्य प्रदर्शन नहीं बल्कि एक अजीब सी चुप्पी है...जिसने चीन की सत्ता के गलियारों में सन्नाटा फैला दिया है..चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जो अब तक हर रोज अखबारों की सुर्खियों में रहते थे...अब अचानक से गायब हो गये है..सरकारी मीडिया में उनका नाम नहीं है सरकारी बैठकों में उनकी गैरमौजूदगी चर्चा में है और विदेश से आने वाले मेहमानों से अब कोई और नेता मुलाकात कर रहा है...तो क्या शी जिनपिंग की सत्ता खतरे में है...क्या चीन में एक बार फिर से सत्ताधारी बदलने वाला है और अगर ऐसा होता है तो भारत पर इसका क्या असर होगा... चलिए इन सभी सवालो के जवाब इस वीडियो में जानते है...