America के कई इलाकों में विनाशकारी बवंडर और तूफान का कहर | Tornado in USPunjabkesari TV
2 years ago सुपरपावर अमेरिका एक बार फिर भयंकर तूफान और बवंडर की चपेट में आ गया है... तूफान और बवंडर ने अमेरिका में बड़ी तबाही मचाई है... देश के अलग-अलग इलाकों में आए भयंकर तूफान और बवंडर के चलते कम से कम 21 लोगों की मौत की खबर सामने आई है... साथ ही दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं... घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है... प्रशासन प्रभावित इलाकों में राहत-बचाव का कार्य भी कर रही है... साथ ही पीड़ीत लोंगो को सुऱक्षित जगह पर शिफ्ट करने का काम भी किया जा रहा है...