National

दक्षिणी दिल्ली से ट्रांसजेंडर प्रत्याशी नंगे पांव कराने गए नामांकन,जानिए-किन मुद्दों पर लड़ रहे ElectionPunjabkesari TV

13 days ago

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी।  इससे पहले उम्मीदवारों का नामांकन और चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है। इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से पहले थर्ड जेंडर उम्मीदवार राजन सिंह नामांकन करने पहुंचे। धोती, टोपी और सोने के आभूषण पहने राजन सिंह, संगम विहार से पैदल साकेत स्थित दक्षिणी दिल्ली के रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंचे।  इस दौरान उन्हें देख सब दंग रह गए।  राजन सिंह ने कहा कि कोर्ट से सुरक्षा मिलने के पांच दिन बाद भी पुलिस ने अभी तक सुरक्षा नहीं दी है। बीते दिनों मुझ पर हमला भी हुआ, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और आजादी के 75 साल के बाद भी हमें आरक्षण की सुविधा नहीं मिली है, जबकि संविधान हमें समानता का अधिकार देता है। उन्होंने कहा कि वह अपने समुदाय को लोकसभा, विधानसभा व अन्य जगहों पर एक फीसदी आरक्षण दिलाने की मांग को लेकर काम करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।