National

वसंत कुंज: भारी बारिश के बाद सड़क पर गिरा पेड़, आवागमन पूरी तरह से बंदPunjabkesari TV

11 months ago

राजधानी दिल्ली में शनिवार की सुबह मौसम बेहद ही सुहाना हो गया।  सुबह-सुबह ठंडी हवाएं बह रही है और हल्की बारिश भी हो रही है।  लोगों को लम्बे समय के बाद इस तरह का मौसम का एहसास हो रहा है।  बारिश और तेज हवा के कारण कई जगह पेड़ की डाली तो कई जगह पूरा का पूरा पेड़ ही उखड़कर सड़क पर गिर गया हालांकि पेड़ और डाली गिरने से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन आवागमन पर इसका असर देखने को मिला है।  ये तस्वीर है वसंत कुंज इलाके की जहां रेयान स्कूल के पास सड़क पर पेड़ गिर गया और जिसके कारण आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया।  गाड़ियां आ तो रही हैं लेकिन रास्ते पर पेड़ गिरे होने के कारण वापस मुड़कर जा रही है, वहीं सड़क पर जो गाड़ियां चल रही है वो हेड लाइट जलाकर चल रही है।  बाईक सवार बरसाती पहनकर और पैदल चलने वाले छाते लेकर चल रहे हैं, वहीं खराब मौसम के कारण हवाई यातायात पर भी असर पड़ा है। दिल्ली आने वाली चार फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया है।