US-China War: समझौता न करने पर China को चुकानी पड़ेगी भारी भरकम रकम, Trump ने किया ऐलान!। Xi JinpingPunjabkesari TV
1 hour ago इन दिनों अमेरिका और चीन के बीच के रिश्तों में खटास नजर आ रही है.. अमेरिकी राष्ट्रपति चाहते हैं कि हर देश वैसा ही करे जैसा वे कहते हैं.. उदाहरण के तौर पर, अगर डोनाल्ड ट्रंप कहें हां.. तो सभी देश भी हां में ही जवाब दे और यदि ट्रंप किसी विषय पर न बोले तो सभी देशों की भी न ही होनी चाहिए.. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक बार फिर ट्रंप अपनी ट्रेड नीति से अपनी बात मनवाने की कोशिश कर रहे हैं.. इस बार ट्रंप ने चीन को अधिक टैरिफ लगाने की धमकी दी है..पूरी जानकारी के लिए देखें ये VIDEO...