Trump Tariff War: Trump ने PM Modi के Russian Oil खरीदने को लेकर किया बड़ा दावा | Putin | XIPunjabkesari TV
5 hours ago अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप के आने के बाद से पूरी दुनिया अमेरिकी नीतियों के दबाव को झेल रही है.. ऐसे में ट्रंप एशिया में खासा दिलचस्पी दिखा रहे है. चाहे चीन के पेट्रोलियम उत्पादों पर 155 फिसदी टैरिफ लगाना हो या भारत पर 50 फिसदी टैरिफ.. चाहे रूस से तेल खरीदने की नीति को आधार बनाकर भारत जैसे विकासशील देशों के नीजि हितों और स्वतंत्रता पर दबाव डालना हो या युद्ध रूकवाने के अपने झूठ को दोहराना.. बीते कुछ समय में ट्रंप ने दक्षिण एशिया में अपनी नीतियों में लगातार बड़े बदलाव किए है..