National

पाक में अमेरिका के राजदूत David Blome ने चुपचुपाते POK का किया दौरा, POK को बताया आज़ाद कश्मीरPunjabkesari TV

1 year ago

पाकिस्तान में अमेरिका के राजदूत डेविड ब्लोम ने चुपचुपाते पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में गिलगित-बाल्टिस्तान का दौरा किया. पाक मीडिया के मुताबिक उनका यह निजी दौरा था और इस दौरान उन्होंने कुछ स्थानीय राजनीतिक हस्तियों और उच्च अधिकारियों से भी मुलाकात की है. अपने दौरे के दौरान डेविड ब्लोम ने PoK को आजाद कश्मीर बताया है. दौरे के दौरान गिलगित-बाल्टिस्तान विधानसभा की उपाध्यक्ष सादिया दानिश और विधानसभा सदस्य रानी सनम फरयाद ने भी डोनाल्ड ब्लोम से मुलाकात की है.