National

बारिश के तीन दिन बाद Delhi की हवा फिर बनी जहरीली, AQI अभी भी 'बहुत खराब'Punjabkesari TV

5 months ago

राजधानी दिल्ली में इस साल भी प्रदूषण ने लोगों को बेहद परेशान रखा।  दिसंबर की शुरुआत भी प्रदूषण के मामले में अच्छी नहीं है।  2016 के बाद यह दिसंबर की सबसे प्रदूषित शुरुआत रही है।  बताया जा रहा है कि इस बार सर्दियां अधिक प्रदूषित रह सकती हैं।  दिसंबर के पहले दिन दिल्ली का AQI 372 रहा। वहीं आज भी दिल्ली की हवा बेहद खराब बनी हुई है। आज सुबह 5 बजे राजधानी दिल्ली का AQI 379 दर्ज किया गया। हम आपको वसंतकुंज औऱ मुनिरका मार्ग की तस्वीर दिखा रहे हैं, जहाँ आप देख सकते हैं कि सड़कों पर प्रदूषण की चादर के साथ-साथ कोहरा भी छाया हुआ है।  विजिबिल्टी भी बेहद कम है और ज्यादातर गाड़ियां हेड लाइट जलाकर चल रही है।