National

MCD में AAP के आते ही वसंतकुंज में चला बुलडोजर, पीड़ित का आरोपPunjabkesari TV

1 year ago

एमसीडी में आम आदमी पार्टी के पावर में आते हीं एमसीडी का बुलडोजर वाला पंजा एक्शन मोड में आ गया वहीं इसके साथ हीं एमसीडी के डेमोलेशन पर सवाल भी उठने लगे, एमसीडी के मेयर के चुनाव के बाद शायद सबसे पहला एमसीडी का डेमोलेशन वसंत कुंज इलाके में शुरू हुआ है हालांकि ये डेमोलेशन सिर्फ एक बिल्डिंग के लिए किया जा रहा है और पीड़ित पक्ष दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहा है। बसंत कुंज का यह इलाका राम मंदिर रोड है, इस इलाके में ज्यादातर फार्महाउस है यहीं पर एक नेवी से रिटायर्ड एक सैनिक अपने जिंदगी भर की कमाई लगाकर यह जमीन लेकर उस पर मकान बना रहा था। जिस पर एमसीडी ने अपना बुलडोजर चलाकर उसे तोड़ने का काम शुरू कर दिया है, पीड़ित सैनिक का आरोप है कि उनकी जमीन के ठीक बगल में दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत की प्रॉपर्टी है और उन्हीं की शिकायत पर उनके मकान को तोड़ा जा रहा है। पीड़ित सैनिक जिस जमीन को कैलाश गहलोत का बता रहा है आरोप है कि कैलाश गहलोत की जमीन और सैनिक के जमीन का खाता खसरा एक ही है और दोनों ने कुछ साल पहले एक मालिक से ही जमीन खरीदी थी। ऐसे में मंत्री जी की जमीन कैसे लीगल हो गई और सैनिक की जमीन कैसे इनलीगल हो गई।