Delhi के पॉश इलाके के चार फ्लैटों में दिनदहाड़े चोरी, ऑफिस गए हुए थे लोगPunjabkesari TV
3 days ago राजधानी दिल्ली में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला वसंतकुंज का है जहां के कावेरी अपार्टमेंट में दिनदहाड़े चोरों ने एक-दो नहीं बल्कि चार फ्लैटों में हाथ साफ़ किया। चोर दिनदहाड़े ताले तोड़कर घर में घुसे और बेखौफ तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शातिर चोरों ने वारदात को अंजाम तब दिया जब सभी लोग प्रतिदिन की तरह ऑफिस गए हुए थे। चोर, घर से बड़ी संख्या में सोने के गहने और अलमारी में रखा कैश लेकर चलते बने। वहीं दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात के कारण सोसायटी में रहने वाले लोग काफी दहशत में हैं और सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं।