National

Bihar Election 2025: Tejashwi Yadav और Rahul Gandhi के बीच सीट बंटवारे पर फंसा पेंच, बैकफुट पर RJD!Punjabkesari TV

3 hours ago

Bihar Election 2025: Tejashwi Yadav और Rahul Gandhi के बीच सीट बंटवारे पर फंसा पेंच, बैकफुट पर RJD!

बिहार की राजनीति में एक नया परिवर्तन नजर आ रह  हैं.. ऐसे में यह समझना की बिहार में सबकुछ सामान्य है यह जल्दबाजी होगी.. बिहार में चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय रहने की उम्मीद है.. इस बार की राजनीति में जहां एक ओर नीतिश के  नेतृत्व वाला एनडीए अपना दांव ठोक रहा है तो दूसरी ओर प्रशांत किशोर की जनसुराज दहाड़ रही है.. आरजेडी बैकफुट पर है.. आरजेडी को अपने सहयोगियों कांग्रेस और भाकपा(माले) से सहयोग नहीं मिल रहा है..