National

Nepal Gen-Z Protest : नेपाल हिंसा में गई कितनों की जान,अभी क्या है हालात?| Nepal Protest VideoPunjabkesari TV

7 hours ago

नेपाल... जो हमेशा से हिमालय की गोद में बसा एक शांतिप्रिय देश माना जाता है... 8 सितंबर 2025 को अचानक एक तूफानी उथल-पुथल का केंद्र बन गया.... एक ऐसा दिन जब इंटरनेट की चुप्पी ने सड़कों पर गूंजती आवाजों को जन्म दिया...; जब सोशल मीडिया पर लगाए गए प्रतिबंध ने एक पूरे जनरेशन—Gen Z—को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया  और फिर वही युवा  जिनकी पहचान मीम्स, हैशटैग और रील्स से होती है...; एक क्रांतिकारी लहर बनकर सत्ता की दीवारों से टकरा गए...; नतीजा? राजधानी काठमांडू जल उठा, गोलियों की गूंज सुनाई दी...;. लाशें गिरीं और अंत में देश के गृह मंत्री रमेश लेखक को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना पड़ा....लेकिन यह सिर्फ सोशल मीडिया बैन की कहानी नहीं है... यह कहानी है एक ऐसे युवा आंदोलन की, जो डिजिटल आज़ादी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए लड़ा गया...आइए समझते हैं कि आखिर नेपाल में ऐसा क्या हुआ कि Gen Z को हथियार नहीं... बल्कि स्मार्टफोन के बिना ही सत्ता से टकराना पड़ा....