Pune communal Tension: यवत में Hindu-Muslims के बीच भड़की हिंसा, सड़कों पर हुई तोड़फोड़ !Punjabkesari TV
3 hours ago पुणे के यवत में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अपमान हुआ.. जिसके बाद दंगे भड़क गए.. पुणे जिले के दौंड तालुका के यवत गांव में चार दिन पहले छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का अपमान हुआ था..अपमान करने वाला व्यक्ति मुस्लिम समाज से ताल्लुक रखने वाला बताया जा रहा है.. इस घटना के बाद गांव और आसपास के इलाके में तनाव फैल गया था और यवत तथा दौंड में बंद की घोषणा की गई थी...इसी दौरान बीजेपी नेता यवत पहुंचे.. उन्होंने वहां एक सभा में भाषण दिए.. उनके जाने के बाद गांव में फिर तनाव बढ़ गया..