Ethiopia Volcano Eruption: Ethiopia में फटा सालों पुराना Volcano, कई देशों पर असर | IndiaPunjabkesari TV
1 hour ago इथियोपिया में एक ज्वालामुखी 12 हजार साल बाद अचानक रविवार को फट गया. इस विस्फोट से उठने वाली राख और सल्फर डाइऑक्साइड करीब 15 किमी ऊंचाई तक पहुंच गई. यह लाल सागर पार करते हुए यमन और ओमान तक फैल गई. वहीं, सोमवार रात करीब 11 बजे यह राख दिल्ली पहुंच गई.