Pahalgam Terror Attack:Pakistan ने नहीं खोला Wagah Border!,पाकिस्तानी नागरिक भारत में फंसे!|Pm ModiPunjabkesari TV
11 hours ago पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान एकदम बौखला गया है...इसी कड़ी में पाकिस्तान के मंत्री लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं...पाकिस्तान को अब डर सता रहा है कि कहीं भारत उस पर हमला न कर दें... इसी कड़ी में पाकिस्तान खौफ के साए में जीने को मजबूर है... ऐसे में अगर देखा जाए तो युद्ध के डर से ही पाकिस्तान ने अटारी-वाघा बॉर्डर पर अपनी सीमा को बंद कर दिया है...इस वजह से पाकिस्तानी नागरिक यहीं भारत में फंस गए हैं..