POK Protest Updates: पीओके की बगावत की आग Islamabad तक पहुंची, डर के साए में Shehbaz Sharif | MunirPunjabkesari TV
2 weeks ago वो दिन दूर नहीं जब हमारा ही अंग PoK खुद लौटकर कहेगा मैं भारत ही हूं... राजनाथ सिंह का बयान भले ही ये पुराना हो लेकिन आज PoK में जो बगावत की चिंगारी उठी है वो यही संदेश दे रही है कि पीओके के लोगों ने अब स्वाधीनता संग्राम छेड़ दिया है.... पीओके के वाशिंदो के अंदर उबाल है... आक्रोश है उस तानाशाही सरकार के मुखिया शहबाज और मुल्ला मुनीर के खिलाफ जो उन पर जुल्म ढाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. लेकिन अब पीओके के लोगों ने ठान लिया है.... जान जाए तो जाए आसीम मुनीर की सेना और पुलिस के जुल्म को अब औऱ नहीं सहेंगे... ये तस्वीरें बताती हैं कि पीओके के अंदर किस कदर बगावत है. इस बगावत की आग इस्लामाबाद तक जा पहुंची है. शहबाज खौफ के साए में है... सेना प्रमुख मुनीर के अंदर डर है...