National

Air India Plane Crash AAIB Report:एयर इंडिया के क्रैश रिपोर्ट में क्या सच सामने आए?| Hostel VideoPunjabkesari TV

5 hours ago

12 जून 2025 का दिन भारतीय विमान इतिहास में एक भयावह दिन के रूप में दर्ज हो गया है... जब एयर इंडिया की फ्लाइट VT ANB अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरते ही हादसे का शिकार हो गई....इस हादसे में 260 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई...जिनमें 229 यात्री 12 क्रू मेंबर और 19 आम नागरिक शामिल थे..दुर्घटना स्थल पर एक मंजर ऐसा था.. जिसे बया करना आसान नहीं माना जा सकता विमान जलकर खाक हो चुका था...आसपास की इमारतें राख हो चुकी थी और लोगों की चीख पुकार ने शहर को हिला दिया...