National

NASA ban on China: नासा ने Space Programs से चीन को क्यों किया बैन? | America | China | CNSAPunjabkesari TV

1 hour ago

अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने एक ऐसा फैसला लिया है...जिससे चीन के पैरो तले जमीन खिसक गई....नासा ने चीन के नागरिकों को अपने स्पेस प्रोग्राम से बैन कर दिया है.....इसका मतलब है कि चीन का कोई भी नागरिक नासा से जुड़ी किसी जानकारी को एक्सेस  अब नहीं कर सकेगा.....जिन चीनी नागरिकों के पास अमेरिकी वर्क वीज़ा है...;उन पर भी ये नियम लागू होगा....मगर सवाल है कि अमेरिका की स्पेस एजेंसी ने ऐसा फैसला क्यों लिया है...नासा के फैसले से चीन को कितना नुकसान होगा...आखिर इस प्रतिबंध के बाद चीन क्या कार्रवाई कर सकता है...चलिए इस वीडियो में  इन सभी बिंदुओं पर सिलसिलेवार तरीके से समझने की कोशिश करते है....