National

Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा के दो साल, राज्य में जमीनीस्तर पर कितने बदले हालात? |CRPFPunjabkesari TV

4 hours ago

3 मई 2023 को मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसा भड़की.. मैतेई समुदाय की ST दर्जे की मांग और कुकी समुदाय के विरोध ने आग में घी डाला... म्यांमार से अवैध प्रवास ने तनाव बढ़ाया.. गांव जले, चर्च-मंदिर तोड़े गए...हिंसा गृहयुद्ध जैसी हो गई.. ड्रोन, RPG जैसे हथियारों का इस्तेमाल हुआ.. जिरीबाम जैसे शांत इलाके भी हिंसा की चपेट में आए..राहत शिविरों में हजारों लोग आज भी बदहाल हैं..