National

Operation Kalnemi: उत्तराखंड सरकार का क्या है ऑपरेशन कालनेमि? | Cm dhami | Uttarakhand | HaridwarPunjabkesari TV

5 hours ago

उत्तराखंड को  पूरे विश्व में यूं ही देवभूमि नहीं कहा...;यहां की वादियां, नदियां, तीर्थ स्थल और संत परंपरा देश और दुनिया के श्रद्धालुओं को आत्मिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का ज्ञान देने का काम करते  आएं है.. लेकिन कुल सालों में यहां पर कुछ लोगों साधु संतों के वेष भुसा धारण कर देवभूमी की मिट्टी के आस्था को ठेस पहुंचा रहे है...ये नकली बाबाओं पर लगाम कसने के लिए उत्तराखंड की धामी सरकार  की पूरी कोशिश कर रही है.. अब ऐसे ढोंगि बाबा की पहचान करने के लिए उत्तराखंड सरकार ने एक ऑपरेशन लांच किया है.. अब सवाल यह है कि इस ऑपरेशन का नाम क्या है...इसके अलावा सवाल यह भी है..यह ऑपरेशन कैसे काम करती है... चलिए इस वीडियो में इन सभी बिंदुओ पर सिलसिलेवार तरीके से समझते है...