National

New Tax Bill 2025 : क्या है नया इनकम टैक्स बिल, करदाताओं को कैसे मिलेगा लाभ?Punjabkesari TV

3 months ago

सरकार इस विधेयक को संसद में पेश करेगी.. इसके साथ ही भारत का 64 वर्ष पुराना कानून बदल जाएगा.. इस नए विधेयक के बाद उम्मीद की जा रही है कि इससे कर दाताओं को आसानी मिलेगी.. सरकार भी इस बिल को लाने के पीछे की वजह टैक्स नियमों में सरलीकरण ही बता रही है..ऐसे में सवाल उठ रहा है क्या विपक्ष इस बिल का विरोध करेगा जैसे जीएसटी का किया था? और इस बिल में ऐसे क्या प्रावधान है जिससे कर दाताओं को राहत  मिलेगी? आइए इस मामले को समझते है?