National

India Airstrike On Pakistan: भारत का 'सुदर्शन चक्र' S400, पाक की मिसाइलों को हवा में किया खाक | IAFPunjabkesari TV

8 hours ago

भारत और पाकिस्तान के बीच इस वक्त जंग जैसे हालात है... पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की...लेकिन भारत की वायुसेना ने उसकी ये चाल नाकाम कर दी...पहली बार भारत ने रूस से मिले एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम S-400 का इस्तेमाल किया...इस सिस्टम को भारत ने एक नया नाम दिया है...नाम है सुदर्शन चक्र...जिस तरह भगवान विष्णु का सुदर्शन चक्र अपने लक्ष्य को पल भर में खत्म कर देता था....उसी तरह S-400 भी दुश्मन की मिसाइलों और हवाई हमलों को खत्म करने की ताकत रखता है...भारत ने इसे पहली बार इस्तेमाल कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया...ये पूरा मामला सामने आया जब पाकिस्तान ने भारत के कई बड़े शहरों के आसपास के हवा में घूमते पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल जैसी गतिविधियों पर भारत की नजर थी भारतीय वायुसेना ने तुरंत S-400 सिस्टम को एक्टिव किया और हवा में ही खतरे को नष्ट कर दिया.... अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि S-400 की खासियत क्या है.... आखिर S-400 मिसाइल किसने बनाई है.... इसकी क्षमता क्या है.... चलिए वीडियो में S-400 मिसाइल की खासियत से लेकर उत्पत्ति तक के बारे में जानते है...