New Labour Code में हुए बड़े बदलाव, नए नियमों से मिलेगी क्या-क्या रियायतें? | BJP | GratuityPunjabkesari TV
53 minutes ago भारत सरकार ने देश के श्रम कानूनों में एक बड़ा बदलाव किया है.. सरकार ने 29 पुराने सेंट्रल लेबर कानूनों को खत्म करके उन्हें चार बड़े लेबर कोड के रूप में लागू किया.. कई पुराने कानून समय के साथ अप्रासंगिक हो गए थे, इसलिए उन्हें मिलाकर एक आधुनिक और डिजिटल फ्रेमवर्क तैयार किया गया.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन सुधारों को “आजादी के बाद के सबसे बड़े और आगे बढ़ाने वाले लेबर-ओरिएंटेड सुधारों में से एक” कहा.. सरकार का दावा है कि ये नए कोड बिज़नेस के लिए नियमों को सरल बनाएंगे, श्रमिकों की सुरक्षा बढ़ाएंगे और गिग तथा प्लेटफॉर्म इकॉनमी में काम करने वालों सहित 50 करोड़ से ज्यादा श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेंगे..