Pahalgam Terror Attack: 1971 का युद्ध भूल गया Pakistan? 300 महिलाओं के हौसले के आगे हारा था दुश्मन!Punjabkesari TV
3 hours ago 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान, पाकिस्तानी वायुसेना ने भुज एयरबेस पर कई हवाई हमले किए। जिस वजह से रनवे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी. भारतीय वायुसेना के विमानों का उड़ान भरना असंभव हो गया था. तत्काल मरम्मत की जरूरत थी. तब भुज के कुल 300 ग्रामीण महिलाओं ने विशेष रूप से माधोपुर गांव की वीरांगनाओं ने बिना किसी डर के, दुश्मन की बमबारी के बीच, जबरदस्त साहस और देशभक्ति के साथ, केवल 72 घंटों में रनवे की मरम्मत की, जिससे भारतीय लड़ाकू विमान फिर से उड़ान भर सके.