Axicom Mission: India के Shubhanshu Shukla रचेंगे इतिहास, ISS में जाने वाले बनेंगे पहले भारतीय |IsroPunjabkesari TV
2 weeks ago भारत के शुभांशु शुक्ला स्पेस में एक नया इतिहास रचने वाले हैं. शुभांशु भारत के पहले ऐसे व्यक्ति होंगे जो अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर पहुंचेंगे. शुंभांशु राकेश शर्मा के बाद दूसरे भारतीय होंगे जो स्पेस में जाएंगे. आइए इस वीडियो में समझने की कोशिश करते है कि कैसे शुभांशु का सफल सफर इतनी ऊंचाइयों पर पहुंचा.