Kunal Kamra Controversy: कौन हैं Stand-Up Comedian कुणाल कामरा?विवादों से रहा हैं कैसा नाता?|ShindePunjabkesari TV
3 months ago कुणाल कामरा का नाम इन दिनों देश में... सबसे ज्यादा चर्चा के केंद्र में बना हुआ हैं... वे अपने काम यानी की स्टैंडअप कॉमेडी के लिए जितना जाने जाते हैं... उतना ही वे विवादों से जुड़े रहने के कारण... भी अपनी एक खास पहचान बना चुके हैं... ऐसे में उनके नाम का... फिर से सुर्खियों में आने का कारण... उनका एक हालिया बयान या कहे कि व्यंग्य हैं... जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर... विवादित टिप्पणी कर दी हैं...और शिवसेना गुट को लेकर तंज कसा हैं... और सिर्फ यहीं नहीं... बल्कि पीएम मोदी और अमित शाह को निशाना बनाते हुए... कटाक्ष भी किया हैं...