Abu Qatal killed in Pakistan: Saeed का भतीजा... J&K में आतंक, 32 गोलियां, कैसे हुआ अबू क़ताल का अंत?Punjabkesari TV
1 month ago मुंबई हमले का मास्टरमाइंड आतंकवादी हाफ़िज़ सईद का भतीजा और लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी अबू क़ताल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मार दिया गया है... क़ताल काफ़ी लंबे समय से फरार चल रहा था... एक लंबे वक़्त से भारत की सुरक्षा एजेंसियां उसकी तलाश कर रही थीं... अबू क़ताल NIA की मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट में शामिल था... जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के झेलम में अज्ञात बंदूकधारियों ने बीती शनिवार की आधी रात के क़रीब आतंकी हाफ़िज़ सईद पर जानलेवा हमला किया... इस दौरान उसके साथ उसका भतीजा और लश्कर का आतंकी अबू क़ताल भी मौजूद था... जैसे-तैसे करके आतंकी हाफ़िज़ सईद वहां से फ़रारा होने में कामयाब रहा... लेकिन, अज्ञात बंदूकधारियों ने हाफ़िज़ सईद के भतीजे अबू क़ताल को 32 गोलियों से ऑन दा स्पॉट भून डाला... भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने माना कि, आतंकी अबू क़ताल बीते साल जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में श्रद्धालुओं की एक बस पर हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था... कई मीडिया रिपोर्ट्स ये दावा कर रही हैं कि, अज्ञात बंदूकधारियों का पहला निशाना आतंकी हाफ़िज़ सईद था... लेकिन, वो बच निकला... और आतंकी अबू क़ताल मारा गया...