National

Bihar Election: मुख्यमंत्री कौन बनेगा?, NDA से लेकर INDIA तक मचा घमासान | Kaun Banega MukhyamantriPunjabkesari TV

2 hours ago

बिहार की सियासत एक बार फिर उफान पर है..चुनाव की तारीख नज़दीक आते ही हर गली, नुक्कड़ और चौक पर चर्चा गरम है...'इस बार मुख्यमंत्री कौन बनेगा?' पोस्टरों में चेहरे हैं... नारों में जोश है... लेकिन जनता के मन में सवाल अभी भी अधूरा है... एनडीए और महागठबंधन... दोनों ही खेमों में 'चेहरा' तय नहीं है या कहें कि 'चेहरे' पर ही सबसे बड़ा पेंच फंसा है... एक तरफ बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए है जो नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव लड़ रहा है... लेकिन क्या चुनाव जीतने के बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश ही होंगे?... जवाब गोलमोल है... दूसरी ओर महागठबंधन है... जहां नेता तो है.... पर बाकी दल उस नेता पर भरोसा नहीं कर पा रहे... तेजस्वी यादव खुद को सीएम का चेहरा मान बैठे हैं... लेकिन उनके सहयोगी अभी भी सोच में पड़े हैं...