Lucknow Horror: 16 गिरफ्तारियां, CM Yogi ने विधानसभा में पवन यादव-मोहम्मद अरबाज का ही नाम क्यों लिया?Punjabkesari TV
10 months ago वाह रे सियासत.... ये सियासत क्या- क्या करवाती है... लखनऊ के गोमती नगर में बरसते पानी में बुधवार को होटल ताज के निकट शोहदों के हुड़दंग और राहगीरों से उनकी अभद्रता को योगी सरकार ने गंभीरता से लिया.... सीएम योगी के निर्देश पर 16 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई... यहां तक कि पूरे मामले में लापरवाही बरतने पर डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी को हटा दिया गया है, जबकि कई पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए... लेकिन जब कल विधानसभा में गोमती नगर उत्पीड़न मामले पर सीएम योगी बोल रहे थे... तो काफी हंगामा हो गया... हंगामे की वजह था सीएम योगी द्वारा अपराधियों के नाम विधानसभा में बताना... सीएम योगी ने कहा, "हमने गोमती नगर की घटना का संज्ञान लिया है. अपराधियों की सूची में पवन यादव और मोहम्मद अरबाज शामिल हैं. महिला सुरक्षा हमारे लिए एक बड़ा मुद्दा है और हमने हर बहन और बेटी को आश्वासन दिया है कि हम इसे गंभीरता से लेंगे."